फतेहपुर, नवम्बर 1 -- फतेहपुर। बहुआ ब्लाक के एक बुजुर्ग दंपति तहसील सभागार के पास खड़े कर्मचारी से बार बार यह पूछ कर लौट रहा था कि डीएम साहब आए नहीं है। ढाई घंटे तक इंतजार के बाद एक अफसर ने उसे बीडीओ बहुआ के पास भेजा, बुजुर्ग ने बताया कि झोपड़ी में रहने का कारण आवास के लिए आवेदन किया था लेकिन आवास नहीं मिला। सचिव आवास के लिए 20 हजार रुपये मांग रहा है। बीडीओ ने जांच कराने का भरोसा देकर बुजुर्ग दंपति के विदा किया। किन्हीं कारणों से डीएम रविन्द्र सिंह तहसील समाधान दिवस में देर से पहुंचे। फरियादी अधिकारी की खाली कुर्सी देकर लौट रहे थे। वहीं विभागाध्यक्ष समेत दूसरे अफसर सभागार में मोबाइल में व्यस्त थे। कोई रील्स देख रहा था तो कई चैटिंग में व्यस्त नजर आए।डीएम के आने पर अफसरों के मोबाइल पाकेट में पहुंचे। डीएम ने अफसरों के कहा कि शिकायतों का त्वरि...