मुजफ्फरपुर, मई 29 -- सरकार के तमाम हिदायत के बावजूद बिहार में जमीन का दाखिल खारिज बड़ी समस्या है। काम करने के लिए लोगों के भारी वसूली की शिकायत आम बात है। मुजफ्फरपुर से एक नया प्रकार का मामला सामने आया है। जिले के सदर थाने में मुशहरी के सीओ महेंद्र शुक्ला और राजस्व कर्मचारी अनुज कुमार के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। फर्जी कागजात के आधार पर खबड़ा की एक जमीन का दाखिल खारिज करने का आरोप लगाया गया है। सीओ पर जमीन की खरीदार महिला ने अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया है। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर सीओ और राजस्व कर्मचारी को आरोपित बनाया गया है। सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने एफआईआर दर्ज कर दारोगा राकेश कुमार को इसका आईओ बनाया है। खबड़ा निवासी मुकेश शर्मा की पत्नी काजल कुमारी ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इस पर सुनवा...