मुजफ्फर नगर, सितम्बर 19 -- मीरापुर। क्षेत्र के नंगला खेपड़ स्थित साहब सिंह डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किए गए।भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने छात्राओं को टैबलेट वितरित कर उन्हें उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान कॉलेज के चेयरमैन अमरजीत प्रधान से जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी का फूलमाला पहनाकर व बुकें भेंट कर स्वागत किया।इसके उपरांत साहब सिंह डिग्री कॉलेज के ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के 53 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि भाजपा सुधीर सैनी ने टैबलेट वितरित किये। कार्यक्रम में प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष बिशनचन्द,ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण शर्मा,रविकांत प्रधान,सचिन ठाकुर,अभिषेक गर्ग,अमरदीप,प्राचार्य डॉ आजाद सिंह,अमित गर्ग,कुलदीप स...