मुजफ्फर नगर, जनवरी 30 -- दहेज की मांग पूरी ने होने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने जान से मारने की धमकी दी है। ससुराल वालों से जान को खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी निवासी रिंकी ने बताया कि 2022 में उसकी शादी होली चौक निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले देश के लिए परेशान करने लगे। आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज में बाइक और एक लाख रुपयो की मांग की। न देने पर मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया गया। पीड़िता ने महिला पुलिस थाने में दहेज उत्पीड़न का शिकायती पत्र दिया था, जिस पर पुलिस ने सालों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि ससुराल वाले लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि जब भी पुलिस में शिकायती पत्र देते हैं तो पुलिस उसको ही फटकार लगाती है।...