मधुबनी, नवम्बर 7 -- मधुबनी। हेलो शिवन कहां हैं ट्रेन पकड़ लिया, समय पर नहीं आया तो समझो नौकरी...। साहब मधुबनी में 11 नवंबर को मतदान है। वोट डालकर जेनरल टिकट से आ जाएंगे। प्लीज रोजी रोटी मत छीनो। शुक्रवार सुबह राजनगर के शिवन मंडल को दिल्ली से सेठ का फोन आया तो दोनों के बीच बहस हो गई। आसपास के लोग बातचीत सुनकर हैरान रह गए। शिवन ने कंपनी के मालिक को साफ कह दिया कि बिना मतदान किए वह नहीं आ सकेगा चाहे कुछ भी हो।‌ यह किसी एक व्यक्ति का नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में काम कर रहे हजारों परदेसियों का है जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए नौकरी को दांव पर लगा दिया है। छठ में कुछ दिनों की छुट्टी लेकर गांव आया था लेकिन अभी भी डटे हैं। खासबात यह है कि इसमें उन्हें परिजनों का भी सहयोग मिल रहा है। बाबूबरही नवटोली के भूवन राउत बताते हैं कि वह हरियाणा ...