फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 1 -- अमृतपुर, संवाददाता। साहब बाढ़ के बीच मुख्य रास्ता खराब हो गया था। बाढ़ निकले हुए दो माह बीत गए हैं। अभी तक रास्ता ठीक नही हुआ। मुख्य सड़क से बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन है। ऐसे में निकलने में बड़़ी दिक्कतें हो गयी है। नगरिया जवाहर के ग्रामीणों ने मुख्य रास्ते को ठीक करने की मांग की। इस पर डीएम ने समस्या समाधान कराने का भरोसा दिया। इस गांव के कमलेश, अनिल, राजीव, मुन्नू सिंह समेत एक दर्जन से अधिक ग्रामीण तहसील पहुंचे और सड़क की समस्या को रखा। कहा कि यह रास्ता गौटिया की ओर भी गया हुआ है। बाढ़ के दौरान सड़क खराब हो गयी थी जिसे अभी तक सही नही कराया गया है। इस कारण निकलने में दिक्कतें हो रही हैं। डीएम ने ग्रामीणों की बात को सुना और इसका जल्द समाधान कराने का भरोसा दिया।बनारसीपुर गांव के राजपाल, मुकेश , आत्माराम, वेदराम...