देवरिया, सितम्बर 4 -- सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। लंबे समय से अन्य राज्य में रहने के कारण एक वृद्ध दिव्यांग को उसके सगे भाइयों ने उसे दस्तावेजों में मृत घोषित करा दिया। इसकी जानकारी होने पर वे तीन महीने से तहसील का चक्कर लगा रहा है। अपने को जिंदा साबित करने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिल सका है। कोतवाली क्षेत्र के शकंर नगर मझौलीराज निवासी खड़क सिंह पुत्र दशरथ सिंह आसाम के तिनसुकिया जनपद में लंबे समय से नौकरी कर रहे थे। बीच-बीच में घर आना जाना भी होता था। इसी बीच सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण काफी दिन बाद गांव आना हुआ। पीड़ित के मुताबिक जून माह में जब घर आए तो मालूम हुआ कि कागजों में हेर फेर कर भाइयों ने मृत्य घोषित करा दिया है। हालांकि खड़क सिंह जिंदा होने का सबूत लेकर तीन महीने पहले जून माह में एसडीएम कार्यालय पहु...