पीलीभीत, अगस्त 21 -- पूरनपुर। भैंस को मच्छर और मक्खी से बचाने के लिए एक ग्रामीण ने बिजली विभाग से दो महीने के लिए बिजली चोरी की अनुमति मांगी है। ग्रामीण द्वारा आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत वायरल हो रही है। कहा है कि मच्छरों की वजह से उसकी भैंस रात को सो नहीं पाती। वह कटिया डालकर भैंस के लिए पंखे की व्यवस्था करेगा। चोरी की जाने वाली बिजली के एवज में उसने दो सौ रुपए प्रतिमाह देने की बात भी स्वीकारी है। तहसील क्षेत्र के गांव दुधिया खुर्द के एक ग्रामीण ने आइजीआरएस पोर्टल पर एक अजीबोगरीब फरमाइश कर डाली। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में ग्रामीण ने कहा कि उसके पास एक भैंस है। वह घर से दूर बांधी जाती है। भैंस को दिन में मक्खी और रात में मच्छर काटते हैं। इससे भैंस सो नहीं पाती। भैंस के पास मच्छर भगाने के लिए वह पंखा चाहिए ताकि वह सो सके। उसके लिए त...