फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 6 -- कायमगंज । तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें 128 शिकायती प्रार्थना पत्र आए । जिनमें से 17 फरियादियों को मौके पर न्याय मिला। फरियाद लेकर पहुंचे धर्मेंद्र ,ग्राम शरीफपुर छिछनी फफक कर रो पड़ा। उसने रूंधे गले से बताया कि वह वाल्मीकि समाज का है। पिता रमेश की मृत्यु 28 जुलाई 2007 को हो गई थी। उनकी मौत के बाद गांव के ही कुछ लोगों ने षड्यंत्र के तहत मेरे पिता रमेश चन्द्र की जाति अहीर दर्शा कर ग्राम छिछनी की एक म िहला के नाम बैनामा करा दाखिल खारिज करा दिया। जब मैंने विरासत के लिए आवेदन किया तब मुझे मामले की जानकारी हुई। एसडीएम रवींद्र कुमार ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्राम पचरोली निवासी शिवम ने गांव के एक व्यक्ति पर जाति सूचक ग...