फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- सिवारा। क्षेत्र के एक गांव निवासी पुत्रवहीन वृद्ध महिला ने पुलिस से की शिकायत में आरोप जड़ा है कि दो विवाहित पुत्रियों में से एक पुत्री व दामाद मेरे ही घर पर रह रहे है जो कि एक पड़ोसी से साठगांठ कर भूखंड पर कूड़ा डालकर कब्जा जमा लिया है। उक्त तीन लोग जमीन व मकान को बेचकर हड़पना चाहते है। आए दिन गाली गलौज के साथ जानमाल की धमकियां भी मिल रही है। पूरे मामले की आपबीती बताकर वृद्धा ने सिवारा पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई है। सिवारा पुलिस ने महिला को न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...