फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 14 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। थाना समाधान दिवस पर शनिवार को पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने पहुंचकर शिकायतों को सुना। शमसाबाद में अयोध्या से पहुंचे महंत ने चौरा गांव में अपनी भूमि पर दबंगों द्वारा कब्जा कर लिए जाने की शिकायत की। महंत मणिरामदास ने सीओ कायमगंज को जानकारी दी कि उनकी चौरा में भूमि है जिस पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। इस पर सीओ ने महंत को जमीन कब्जा मुक्त कराने का भरोसा दिया और इसके लिए उन्होंने टीम गठित कर दी जो पूरे मामले में पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करेगी। जिला पंचायत सदस्य कुंअरजीत सिंह ने गांव की सड़क पर अतिक्रमण हटवाने को लेकर अपनी बात रखी। इस पर सीओ ने इस समाधान के लिए टीम गठित कर दी। यहां पर कुल पांच मामले आये जिनमें तीन मामले जो पुलिस से संबंधित थे उनका निस्तारण कर दिया गया। मोहम्मदाबाद में सीओ...