फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 15 -- अमृतपुर, संवाददाता। साहब करनपुर दत्त गांव के आस पास एक सैकड़ा से अधिक गोवंश छुट्टा घूम रहे हैं। लोगों के ऊपर हमलावर भी हो रह हैं। अब फसल बुवाई का काम चल रहा है। ऐसे में जान का खतरा बना हुआ है। छुट्टा घूम रहे गोवंशों को पकड़कर गोशाला भिजवाया जाये जिससे कि ग्रामीण आराम से खेतीबाड़ी कर सकें। करनपुर दत्त गांव के अखिलेश अवस्थी, अमित समेत एक दर्जन से अधिक लोग अमृतपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। एसडीएम संजय सिंह को बताया कि गांव में खेतों की ओर एक सैकड़ा से अधिक गोंवश घूम रहे हैं जिनसे जा नका खतरा बना हुआ है। ऐसे गोवंशों को पकड़वाकर गोशाला भिजवाया जाये। इस पर एसडीएम ने ग्रामीणों को मदद का भरोसा दिया। वहीं तहसील में 48 लोगों ने पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज करायीं। इसमें दो शिकायतों का मौके पर निस्तारण...