हरदोई, नवम्बर 22 -- पिहानी। माइनर से गूल में पानी जाने के लिए डाले गए बड़े पाइप की जगह अब छोटे पाइप को डालने से किसान परेशान हैं। उनका कहना है कि इससे तो सिंचाई में काफी समय लगेगा जिससे दिक्कत होगी। मनिकापुर निवासी रविंद्र पाल, गुरचरण, घनश्याम, अरविंद सिंह, रोशन, राकेश सिंह, श्रीनिवास आदि ने बताया कि मनिकापुर, हाजीपुर, पिपरी, पहाड़पुर, महमूदपुर सहित कई गांवों के सैकड़ों किसान नहर के पानी से ही खेतीबाड़ी करते हैं। माइनर किनारे खेत होने के कारण गूल के माध्यम से पानी खेतो तक पहुंचता है। बताया कि पानी जाने के लिए अभी तक करीब दस इंच मोटा सीमेंटेड पाइप पड़ा था। जिसे अब हटाकर चार इंच छोटे पाइप को डालकर पिलर बनाए जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि इससे पानी कम आएगा जिससे खेतो की सिंचाई में समय लगेगा और पहले सिंचाई करने के चक्कर मे आपस मे विवाद बढ़ने की...