फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- अमृतपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार को अमृतपुर तहसील में पहुंचकर शिकायतों को सुना। तेराखास गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण बोले कि गांव के कुछ लोग सुअर पालन का काम करते हैं जो सुअर छोड़ देते हैं। सुअर घरों में घुस जाते हैं। यदि शिकायत करते हैं तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मिलती है। ऐसे में डर रहता है। बारिश के मौसम में तो बीमारी फैलने की भी चिंता सताती है। गांव के रामनिवास, ओमप्रकाश, पंकज कुमार, शंकर, राजू, मुकेश, मानसिंह, रतिपाल, महेश, करुणाशंकर आदि ने इस पर कार्रवाई की मंाग की। नगलाहूशा निवासी रामप्रसाद ने चकमार्ग की पैमाइश कराने की आवाज उठायी। जिठौली निवासी सुरेंद्र ने कहा कि दरवाजे पर घूरा डालकर गंदगी की जा रही है। रुलापुर निवासी श्रीनिवास ने चकमार्ग पर मिट्टी डलवाये जाने, तुस...