श्रावस्ती, मई 24 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत हरदत्त नगर गिरंट में विकास कार्य बदहाल है। लेकिन जिम्मेदार लोग ध्यान नहीं दिए जा रहे हैं। नसीरपुरवा निवासी रईशा खान ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरसीसी लगवाने की मांग की है। ग्राम पंचायत हरदत्तनगर गिरंट के मजरा नसीरपुरवा में नाली खड़ंजा नहीं है। इससे लोग परेशान हैं। हरदत्त नगर गिरंट में करोड़ों रुपए का बजट साल में खर्च होता चला आ रहा है। फिर भी गांव में कहीं नाली का अभाव तो इंटर लॉकिंग सड़क नहीं बन पाई है तो कहीं सड़क नीची होने के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। गांव के विकास के नाम लाखों करोड़ों खर्च केवल कागजों तक ही सीमित रह गया है। ग्राम पंचायत हरदत्त नगर के नसीर पुरवा निवासी सपा नेता रईश खान पुत्र रज्जन खान ने जिलाधिकारी को आनलाइन आवेदन पत...