फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सिलाई कारीगर के शव को कुत्तों को नोचने की घटना से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठे हैं। क्योंकि पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह की कोई गंभीरता नही दिखायी गयी। इसी के चलते यह घटना हुयी। पोस्टमार्टम हाउस में जो कर्मचारी डयूटीरत हैं वह सीएमओ के बंगले पर डयूटी कर रहे थे। सीएमओ ने आखिरकार इन दोनों कर्मचारियों विमल और राजकिशोर को अपने बंगले से हटाकर पोस्टमार्टम हाउस पर भेज दिया है। विमल अपनी डयूटी पर भी पहुंच गये हैं। पोस्टमार्टम हाउस में हुयी घटना के बाद शासन स्तर तक गूंज पहुंची और इस पर कड़ा रुख देखते हुये ही सीएमओ ने आनन फानन में सात कर्मचारियों की बर्खास्तगी की मगर जिन कर्मचारियों को अपने बंगले पर डयूटी पर रखा था उन पर कोई कार्रवाई नही की । जबकि इन कर्मचार...