संतकबीरनगर, अक्टूबर 1 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी शासन और जिला प्रशासन के आदेश को धता बताकर अपने मर्जी के अनुसार कार्य कर रहे हैं। यही कारण हैं कि पिछले दिनो सामग्री सप्लाई के लिए फर्म चयन के लिए हुए टेंडर में सारे नियमों को दरकिनार कर दिया गया। नियम विरुद्ध तरीके से टेंडर प्रक्रिया को पूरा करते हुए चहेती फर्मों का चयन कर लिया गया। इसके साथ ही अब मनरेगा की फाइलों को वित्तीय स्वीकृति भी नहीं दी जा रही है। एक महीने से ऑनालाइन पोर्टल पर 56 पत्रावलियां एएसएफएस के लिए पेंडिंग में पड़ी हुई हैं। नाथनगर ब्लॉक में मनरेगा के पक्की परियोजनाओं पर संकट खड़ा हो गया है। वर्तमान बीडीओ के पोर्टल पर मनरेगा की 56 पत्रावलियां एएसएफएस के लिए पिछले एक माह से लंबित हैं। सूत्रों की मानें तो इसमें डेढ़ दर्ज...