रिषिकेष, अगस्त 6 -- ग्राम पंचायत साहबनगर के डांडी क्षेत्र के ग्रामीणों का प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है। सौंग और जाखन नदियों के तेज कटाव से न केवल उपजाऊ कृषि भूमि को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि अब यह खतरा कई घरों तक भी पहुंच गया है। बुधवार को ग्रामीणों ने बाढ़ सुरक्षा कार्य न होने पर प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। ग्रामीणों के अनुसार वे बीते बीस वर्षों से बाढ़ सुरक्षा कार्य की मांग कर रहे हैं, लेकिन अब तक सिंचाई विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने बताया कि हर साल बरसात के मौसम में नदी का पानी खेतों को काटता हुआ घरों तक पहुंचने लगता है, जिससे लोग डर और असुरक्षा के माहौल में जीवन जीने को मजबूर हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने बाढ़ सुरक्षा कार्यों की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सिंचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द कार्रवाई...