बांका, जून 22 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार साहबगंज बांका रोड में नाला का निर्माण होगा। यहां के व्यवसायियों और बाजार आने वाले लोगों को सड़क पर बहते नाले के पानी और दुर्गंध से मुक्ति मिलेगी। शनिवार को स्थानीय विधायक मनोज यादव ने बाजर वासियों के चीर प्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए बांका रोड में 32 लाख 96 हजार रुपए की लागत से बनने वाले नाला का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक मनोज यादव ने पत्रकारों से बताया कि इस नाल के निर्माण से बाजार वासियों और बाजार आने वाले आम यात्रियों को नाले के पानी का जल जमाव, और गंदगी से मुक्ति मिलेगी। बाजार में यह समस्या वर्षों पुरानी थी। लेकिन किसी भी प्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया। जबकि उनके संज्ञान में आते ही उन्होंने नाला निर्माण के लिए प्रयास शुरू कर दिया था। को अब सफलीभूत हो...