शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- अल्हागंज के साहबगंज में एक युवक को कथित रूप से प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने का मामला कुछ दिनों पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के हंगामे के बाद सुर्खियों में आया था। धर्मान्तरण मामले में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) नगर अध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सुर्खियों में आने के बाद से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। विहिप के नगर अध्यक्ष रामजी मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्हें क्षेत्रीय लोगों से सूचना मिली थी कि पुराना साहबगंज निवासी मान सिंह अपने घर पर हर रविवार धार्मिक मीटिंग आयोजित करता है। तहरीर के अनुसार इन बैठकों में लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित किए जाने का आरोप है। मिश्रा ने दावा किया कि इन बैठकों में पादरियों को भी बुलाया जाता है। तहरीर में आरोप ...