शाहजहांपुर, दिसम्बर 1 -- अल्हागंज के साहबगंज पुराना में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान में कथित ईसाई धर्मांतरण की सूचना पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। एक घर मे धर्मांतरण को लेकर जारी एक बैठक संचालित होने पर कार्यकर्ताओं ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में विहिप नगर अध्यक्ष द्वारा पुलिस को एक तहरीर भी दी है। बजरंग दल के मुताबिक पुराना साहबगंज स्थित एक मकान में गांव का ही एक व्यक्ति प्रत्येक रविवार को मीटिंग आयोजित करता है। आरोप है कि वह शादी कराने, मकान दिलाने और आर्थिक लाभ का लालच देकर लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करता है। तहरीर में यह भी कहा गया है कि रविवार दोपहर लगभग 12:30 बजे अल्हागंज निवासी एक युवक जब उक्त व्यक्ति के घर पहुंचा तो उसे भी इसी तरह के प्रलोभन दिए गए। यह भी आरोप है कि संबंधित व्यक...