बांका, जुलाई 30 -- बेलहर(बांका)/ निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के साहबगंज बाजार में अतिक्रमण और खराब सड़क लोगों के लिए एक अभिशाप बन गया है। यहां की सड़कें तालाब नुमा हैं और जगह जगह दर्जनों गढ्ढे हैं। सालों भर खराब सड़क और सड़क पर बहते नाले के पानी से आम लोग परेशान रहते ही हैं। श्रावणी मेला के दौरान सावन और भादो महीने में सुल्तानगंज से देवघर और देवघर से सुल्तानगंज तक हजारों कांवरिया वाहन प्रतिदिन चलते हैं। श्रावणी मेला की तैयारी के दौरान प्रखंड क्षेत्र के कच्ची कांवरिया पथ को तो दुरुस्त कराया जाता है लेकिन सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। सड़क को उसी हाल में छोड़ दिया जाता है। जबकि वाहनों का दबाव सौ गुना बढ़ जाता है। सड़क में बने बड़े बड़े गढ्ढों में फंस कर कई वाहन पलट जाते हैं। दुर्घटनाएं होती हैं। अखबार में खबर...