बांका, सितम्बर 11 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के साहबगंज बाजार का अंग्रेज के जमाने का सरकारी हाट बांका जिले के सबसे बड़े मवेशी और पशु हाट में कुमार था। वह हाट आज चारों तरफ से अतिक्रमण, जल जमाव, कीचड़ और कूड़ा करकट से बदल हो चुका है। हाट की बदहाली के कारण यहां मवेशियों का व्यापार (खरीद फरोख्त ) लगभग समाप्त हो चुका है। हाट में सब्जी और अन्य उत्पाद बेचने आने वाले किसानों को खुले आसमान के नीचे बैठकर अपना उत्पाद बेचना पड़ता है। बारिश हो जाने के बाद जल जमाव और कीचड़ के कारण बैठने और समान रखने की जगह नहीं बचती और नतीजतन किसानों को मायूस होकर अपना सामान लेकर वापस घर जाना पड़ता है। हाट में पर्याप्त शेड नहीं है। हाट में शौचालय, मूत्रालय और पेयजल की व्यवस्था नहीं हैं। पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। सरकार द्वारा सामान बेचने वाले किस...