बदायूं, मई 26 -- नगर के अंबियापुर चौराहे के निकट स्थित रामताल का दूषित पानी नगर के मोहल्ला साहबगंज के लोगों को मुसीबत बनता जा रहा है। पानी का निकास न होने के कारण दूषित पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। जिसको लेकर रविवार को लोगों ने एकत्रित होकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम से शीघ्र ही समस्या से निजात दिलाने की मांग की। मोहल्ला निवासी मोहम्मद आसिफ ने बताया कि अंबियापुर चौराहे के निकट स्थित रामताल के पानी का लंबे से निकास बंद हो गया है। जिसके कारण लगातार तालाब में पानी की मात्रा बढ़ती जा रही है। इसमें अब इतना अधिक पानी जमा हो गया है कि वह मोहल्ला साहबगंज की कई गलियों में भरने लगा है। जिससे यहां रहने वाले लोगों को मुसीबत बन गया है। मुशीर गौरी ने बताया कि गलियो में जमा दूषित जलभराव के कारण महिलाएं और छोटे बच्चे का निकलना काफी मुश्किल हो ...