अलीगढ़, जुलाई 2 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मासूम से रिश्ते के चाचा ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। इंस्टाग्राम पर मां ने बेटी को सुरक्षा संबंधी वीडियो दिखाई तो बेटी ने राज खोल दिया। यह सुन मां दंग रह गई। आरोपी पक्ष के परिजनों से शिकायत की तो उन्होंने गाली गलौज कर धमकी दे डाली। बुधवार को पीड़िता की मां ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसएसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि मैं अपनी बेटी को इंस्टाग्राम पर सुरक्षा संबंधी वीडियो दिखा रही थी। तभी बेटी ने बताया कि चाचा मेरे साथ दुष्कर्म करते हैं। बेटी की बातें सुनकर वह दंग रह गई। वह आरोपी के घर शिकायत करने गई तो आरोपी पक्ष के लोगों ने गाली गलौज कर दी। पुलिस से शिकायत न करने की धमकी दे दी। इस संबंध में एसएसपी न...