उन्नाव, जुलाई 7 -- उन्नाव। उन्नाव जिले में पुरवा क्षेत्र में खेतों के लिए बनी सिंचाई की नाली को तोड़कर खेतों में मिला लिया। इससे नाराज किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर तत्काल नाली खोले जाने की बात कही कार्रवाई न होने पर आत्म हत्या कर लेने की बात कही। क्षेत्र के ग्राम पंचायत बचरौली निवासी किसान हरिलाल, निरंजन, पंचम, अनूप आदि ने एसडीएम प्रमेश श्रीवास्तव को शिकायती पत्र दिया। बताया कि शारदा नहर से ग्राम पंचायत के मजरे ककौहा व करौली के लिए एक किमी लंबी पक्की नाली बनाई गई थी। जिससे आधा सैकड़ा किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए पानी जाता था।कुछ दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों ने नाली को तोड़कर अपने खेत में मिला लिया है। जिसके चलते किसानों को नहर का पानी नहीं मिल पा रहा है।नाली के संबंध में उक्त लोगों से कहा गया तो मारपीट पर अमादा है।किसानो...