अमरोहा, फरवरी 16 -- हसनपुर। नगर के कपड़ा व्यापारी ने इकलौते पुत्र का शादी के लिए जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में लगी है। पत्नी संग समाधान दिवस में पहुंचे नगर के मोहल्ला कपड़ा व्यापारी ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र गुड़गांव की एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। दो वर्ष पूर्व उनके बेटे के दोस्त ने कोलकाता की रहने वाली दूसरे संप्रदाय की युवती से जान-पहचान करा दी। आरोप लगाया कि गत 27 दिसंबर को युवती के परिजनों ने उनके बेटे की जबरन शादी करा दी है। आरोप लगाया कि साजिश के तहत एक गिरोह ने जबरन धर्म परिवर्तन कराते हुए उनके बेटे की शादी दूसरे संप्रदाय की युवती से करवाई है। अब बेटे को घर भी नहीं आने दिया जा रहा है। उधर, पुलिस का कहना है कि कपड़ा व्यापारी के...