अलीगढ़, सितम्बर 24 -- अलीगढ़। इगलास। केन्द्रीय एससी-एसटी आयोग की तीन सदस्यीय टीम मंगलवार को इगलास के गांव हस्तपुर पहुंची। टीम ने क्षेत्रीय अनुसूचित जाति के परिवार व शिकायतकर्ता से बातचीत के अलावा डीएम-एसएसपी के साथ बैठक की। शिकायतकर्ता ने टीम के सामने आरोप लगाते हुए कहा कि साहब, यह परिवार आदतन एससी-एसटी के मुकदमे दर्ज कराता है। 2010 से अब तक 11 मुकदमे परिवार के तीन भाइयों सहित अन्य सदस्य दर्ज करवा चुके हैं। एससी/ एसटीआयोग नई दिल्ली से आई टीम की सदस्य आईपीएस सनमीत कौर, डिप्टी डायरेक्टर स्टालिन एवं अधिवक्ता नीती चौधरी गांव में पहुंचे। टीम ने गांव में पहुंचने के बाद स्थानीय विष्णु व उसके परिजनों से बात की, उनका आरोप है कि उनकी जान को खतरा बना हुआ है, उनको सुरक्षा प्रदान की जाए। इसके बाद प्रधानपति बबलू के भट्ठा के समीप खेत पर बने विष्णु के कम...