शामली, अगस्त 6 -- जनपद के बाबरी क्षेत्र निवासी 72 वर्षीय मलखाल सिंह उस वक्त हैरान रह गए जब उन्हें बैंक में यह जानकारी दी गई कि वह मृत घोषित कर दिए गए हैं और अब उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलेगी। मंगलवार को वह न्याय की गुहार लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से कहा. साहब, मैं ज़िंदा हूँ! बाबरी निवासी मलखाल सिंह पुत्र आशाराम ने डीएम अरविंद कुमार चौहान को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि उनकी वृद्धावस्था पेंशन पूर्व में स्वीकृत थी और नियमित रूप से प्राप्त हो रही थी। हालांकि, कुछ समय से पेंशन आनी बंद हो गई थी। जब उन्होंने बैंक जाकर जानकारी लेनी चाही तो बैंक कर्मियों ने बताया कि सरकारी रिकॉर्ड में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है, इसीलिए उनकी पेंशन रोक दी गई है। पीड़ित वृद्ध ने अधिकारियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब वह जीवित हैं, तो उन...