देवरिया, जून 29 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दोपहर को एक अधेड़ एसडीएम सलेमपुर के कार्यालय पहुंचा और हाथ जोड़ कर अपने को जिंदा होने की बात कही। जिसके बाद एसडीएम भी रुक गई और उसकी बात सुनने लगी। अधेड़ ने बताया कि घर से बाहर रहने पर उसे मृत कागज में दिखा दिया गया है। एसडीएम ने प्रकरण की जांच कराकर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है। मझौलीराज उपनगर के शंकर नगर वार्ड निवासी खड़क सिंह ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि मैं गुजरात प्रान्त के सूरत शहर में रोजगार करता हूं। मेरे भाई और उनका परिवार गांव में ही रहता है। मेरे बाहर रहने के कारण मेरी भूमि में भी मेरे भाई द्वारा खेती बारी व उसका देखभाल किया जाता है। गांव पर न रहने का फायदा उठाकर मेरे भाई ने मुझे कागजातों में मृत घोषित कराकर मेरे हिस्से की भूमि पर अपना नाम चढ़वा लिया है। जब मै...