रुडकी, अगस्त 7 -- घोसीपुरा गांव में हो रही लगातार बारिश ने कई परिवारों की मेहनत से बनाए गए मकान ध्वस्त कर दिए हैं। इन परिवारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और वे प्रशासन से उचित मुआवजा मिलने की आस लगाए बैठे हैं। मकान गिरने से हुए नुकसान का आकलन करने पटवारी प्रदीप बड़थ्वाल गांव पहुंचे और प्रभावित परिवारों की शिकायतें सुनकर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी। गुरुवार को पटवारी प्रदीप बड़थ्वाल बारिश से गिर चुके मकानों का निरीक्षण करने पहुंचे, तो पीड़ित शमीम ने कहा, साहब, मेहनत मजदूरी कर मकान के रूप में ये चारदीवारी खड़ी की थी। पिछले कई दिनों से हो रही बारिश ने इस मेहनत पर भी पानी फेर दिया। अब दोबारा मकान खड़ा करने की हालत में नहीं हूं। मेरी सारी उम्मीद आपके निरीक्षण और मुआवजे के रूप में मिलने वाली रकम पर निर्भर है। आपसे निवेदन है कि अपनी रिप...