हिन्‍दुस्‍तान संवाद, फरवरी 19 -- Husband-Wife Fight: यूपी के गोरखपुर के एक थाने में एक दंपती के बीच पुलिस के सामने मारपीट हो गई। पति-पत्‍नी आपस में एक-दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे तो वहां मौजूद उनके दो छोटे-छोटे बच्‍चे रोने लगे। पति-पत्‍नी दोनों सुबह से शाम तक थाना परिसर में ही थे। इस दौरान उनके बीच कई बार हाथापाई और गाली-गलौज हुई। पुलिस बार-बार उन्‍हें समझा-बुझाकर शांत कराती रही। दोनों साथ में घर जाने को तैयार नहीं हुए। पति ने तो यहां तक कह दिया कि साहब मुझे यहीं थाने में रहने दो। इसके (पत्‍नी के) साथ गया तो मेरी हत्‍या हो जाएगी। मामला गोरखपुर के गगहा थाने का है। पति-पत्‍नी थाने में अचानक लड़ने लगे। दो छोटे बच्‍चे भी वहां मौजूद थे। पुलिस और बच्‍चों के सामने ही दंपती के बीच जमकर लात-घूंसे चलने लगे। वे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक थाना परिस...