फतेहपुर, दिसम्बर 20 -- फतेहपुर। आवारा पशु फसल चौपट कर रहे है। मवेशियों की भरमार से खड़ी हो रही समस्या से किसान लामबंद होकर शनिवार को करीब एक दर्जन से अधिक किसान अधिकारियों के पास जा पहुंचे। इस प्रमुख समस्या को हल कराए जाने की मांग रखी है। तहसील खागा में आयोजित समाधान दिवस में हथगाम के अमिलिहापाल गांव के किसानों ने अधिकारियों से बताया कि गांव में आवारा पशुओं की भरमार है। आए दिन फसलों की बर्बादी और नुकसान करते है। गंगा कटरी में अवैध कब्जेदारों द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने से समस्या दोगुनी हो गई है। चारा की कमी के कारण पशु फसलों को तबाह करते है। इससे समस्या बढ़ती जा रही है और किसान परेशान हो उठा है। पूर्व में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी कुछ नहीं किया गया। अवैध कब्जेदारों पर लगाम कसने के साथ पशुओं को गौशाला पहुंचा...