अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। साहब,बेटा जबरन जमीन बेचने का दबाव बना रहा है। विरोध करने पर लाइसेंसी रिवाल्वर से जान से मारने की धमकी दे डाली। कई बार मारपीट भी कर चुका है। मामला विजयगढ़ का है। बुधवार को पीड़ित बुजुर्ग ने एसपी देहात से न्याय की गुहार लगाई है। विजयगढ़ निवासी सुजान सिंह ने एसपी देहात को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि बेटा जमीन बेचने का दबाव बना रहा है। बीते दिनों थाने से एक सिपाही को लेकर आ गया। धमका कर जबरन हस्ताक्षर भी कर लिए। विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दे डाली। कई बार वह मारपीट भी कर चुका है। जान का खतरा बताते हुए उन्होंने सुरक्षा की मांग की है। इस संबंध में एसपी देहात ने थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...