रुडकी, मई 6 -- मंगलवार को लेखपाल सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें फरियादी ने तहसील परिसर में पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था करने की मांग की। ताकि अपनी शिकायत लेकर तहसील में पहुंचे लोगों को गर्मी के दिनों में परेशानियों का सामना ना करना पड़ें। मंगलवार को एसडीएम लक्ष्मीराज चौहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें महावीर एनक्लेव निवासी रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि वह अपनी समस्या के सामधान के लिए मंगलवार को लेखपाल सभागार में पहुंचे थे। प्यास लगी तो बाहर लगे वाटर कूलर के पास गए लेकिन वाटर कूलर में ठंडा पानी नहीं था। उन्होंने कहा कि घुटनों में समस्या होने की वजह से वह बार बार सीढ़ीयों पर भी नहीं चढ़ सकतें, जिसके चलते पानी पीने के लिए नीचे लगे हैंडपंप तक नहीं जा सकें। उन्होंने फरियादियों के लिए पीने के पानी की प...