बागपत, अप्रैल 20 -- बड़ौत। टांडा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ छपरौली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप लगाया कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बना रहे है। वह उसे जान से मारने की धमकी देते है। टांडा के रहने वाले इरफान ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ में कपड़ा बेचने का काम करता है। उसकी शादी को बीस साल हो चुके है और उसके तीन बच्चे है। उसकी पत्नी के गांव के ही एक युवक से करीब तीन साल से अवैध संबंध है, जिसकी जानकारी उसे पत्नी के मोबाइल फोन में मिले फोटो व विडियो के आधार पर हुई। जब उसने पत्नी से इसका विरोध किया तो पत्नी के प्रेमी ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसकी पत्नी ने घर में रखे 85 हजार रुपये व सोने-चांदी के जेवर निकलकर अपने प्रेमी को दे दिए, जब उसने अपनी पत्नी से इसकी श...