फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- टूंडसा। टूंडला तहसील सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया। इसमें डीएम ने बारी-बारी से फरियादियों की शिकायतें सुनीं। मौके पर 113 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें से 16 शिकायतों का निस्तारण हो सका। डीएम रमेश रंजन की अध्यक्षता में सुबह दस बजे समाधान दिवस शुरू हुआ। नगला नंदा निवासी केवल सिंह ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी भूमि पर राजस्व पुलिस की टीम ने पैमाइश कराकर मुड्डी गढ़वाते हुए कब्जा दिलाया था, लेकिन विपक्षियों ने अभी तक कब्जा नहीं हटाया है। बार-बार कहने पर उसके साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की जाती है। उन्होंने एसडीएम टूंडला को विपक्षियों पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। गांव इमलिया निवासी रविंद्र सिंह ने शिकायत की कि डॉ. आशीष नामक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री आवास दिलवाने के नाम पर धोखाधड़ी से 70 हजार रुपये...