बुलंदशहर, जनवरी 31 -- कोतवाली देहात में नरसेना क्षेत्र के युवक ने अपनी सास, ससुर और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसकी सास द्वारा पत्नी एवं कई अन्य लड़कियों से अनैतिक कार्य कराए जा रहे हैं। उसके विरोध करने पर हत्या कराकर लाश गायब कर देने की धमकी दी जा रही है। एसएसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बीते दिनों नरसेना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया था कि वर्ष 2018 में उसकी शादी कोतवाली देहात क्षेत्र में स्याना रोड स्थित काशीराम आवासीय कालोनी में रहने वाली युवती से हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद उसे सास द्वारा अनैतिक कार्यों में लिप्त होने की जानकारी मिली। सास द्वारा कई लड़कियों को अनैतिक धंधे में उतार रखा है। सास द्वारा ...