श्रावस्ती, फरवरी 15 -- समाधान दिवस - तीनों तहसीलों में आयोजित किया गया संपूर्ण समाधान दिवस - डीएम ने जमुनहा तहसील दिवस में सुनी शिकायतें श्रावस्ती,संवाददाता। शनिवार को सभी तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम सहित अधिकारियों ने शिकायतें सुनीं। डीएम ने जमुनहा तहसील में शिकायत सुनीं और समाधान का निर्देश दिया। जमुनहा तहसील में शिकायत सुन रहे डीएम को पंकज कुमार पुत्र गोवर्धन निवासी वीरगंज पटना ने शिकायत की कि वह दोनों पैरों से दिव्यांग व भूमिहीन है। इसलिए अन्त्योदय कार्ड के लिए आवेदन किया था। लेकिन उसे अपात्र कर दिया गया। इस पर डीएम ने जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि जांच करके कार्ड दिलाएं। वहीं शोभाराम पुत्र नन्हें दास निवासी कुट्टी सिटकहवा ने शिकायत की कि उसके खेत के बगल में चक मार्ग है। लेकिन ...