देवरिया, फरवरी 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। ससुरालियों की प्रताड़ना से परेशान महिला सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची। सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी से मिलते ही फफक पड़ी और बोली, ससुरालियों ने प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है, अब इन तीन बच्चों को लेकर हम कहां जाएं...। लोगों ने उसे समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद महिला ने एसपी विक्रांत वीर से मुलाकात की। एसपी ने महिला को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के ग्राम खैराबनुआ की रहने वाली मुस्कान खातून एसपी कार्यालय पहुंची। इस बीच सीओ सिटी सामने आ गए। उनके सामने बच्चों को लेकर हाथ जोड़ कर खड़ा हो गई। महिला का कहना था कि उसकी शादी आठ वर्ष पहले हुई है। तीन बच्चे हैं। इस बीच ससुरालियों ने मेरे पति को कहीं भेज दिया है और अब कह रहे हैं कि वह गायब हो गए हैं। साथ ही मुझे प्रताड़ित कर घ...