मऊरानीपुर (झांसी), नवम्बर 10 -- साहब, ..घर वाले खिलाफ हैं। हम लोग एक-दूसरे को पसंद करते हैं और शादी करना चाहते हैं। हम लोगों की शादी करा दो। यह बोल, नाबालिग किशोर और उसकी बालिक प्रेमिका के थे। सोमवार को दोनों कोतवाली मऊरानीपुर थाने पहुंचे। जहां अपनी दास्तां सुनाई और सीधे-सीधे कहा कि अब अलग होना नहीं चाहते हैं। झांसी के पॉल कॉलोनी की रहने वाली युवती ने बताया कि वह बालिग है और अपनी जिंदगी का फैसला खुद ले सकती है। घर नहीं जाएंगे, अपने प्यार के साथ ही जिंदगी बिताएंगे। मऊरानीपुर के रहने वाले किशोर ने बताया कि साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं। उसे अब अपने परिवार से कोई मतलब नहीं है। दोनों एक ही जगह पढ़ते हैं। विरोध के चलते घर छोड़कर थाने पहुंच गए। हालांकि कोतवाली मऊरानीपुर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने दोनों को समझाने की कोशि की। लेकिन, दोनों, अपनी ...