अलीगढ़, सितम्बर 21 -- - क्वार्सी क्षेत्र के एक इलाके की युवती ने सीओ तृतीय के आदेश पर दर्ज कराया मुकदमा - हाउस क्लीनिंग प्रोडक्ट कंपनी की संचालिका है युवती, आरोपी दे रहा लगातार धमकियां अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्वार्सी क्षेत्र में हाउस क्लीनिक प्रोडक्स की कंपनी चलाने वाली एक युवती से दो लोगों ने लाखों रुपये हड़प लिए। आरोप है रुपये मांगने पर ये कहते हुए धमका रहा है कि वह अतीक अहमद का भांजा है। मामले में सीओ तृतीय के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। खैर बाइपास निवासी युवती ब्यूटी पार्लर चलाती थीं। उन्होंने सीओ तृतीय से शिकायत की, जिसमें कहा था कि पिछले कुछ समय पहले अतरौली निवासी उवैश गाजी उर्फ अनिल गाजी से कोर्ट परिसर में मुलाकात हुई, जहां उसका पति से विवाद चल रहा था। इसके बाद उवैश का ब्यूटी पार्लर पर आना-जाना शुरू हो गया...