शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- गांव रसूलपुर बुजुर्ग में साहन की जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में चार लोगों ने एक युवक को घर में घुसकर लाठी-डंडों और सूजा से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित रामदेव ने पुलिस को बताया कि उसके मकान के सामने पड़ी साहन की जगह पर उसका रखा खर-पतवार गांव के रामसागर, शिवदेव, शरद और प्रसून ने हटाकर फेंक दिया। विरोध करने पर सभी आरोपी उसके घर में घुस आए और उसे बुरी तरह पीट दिया। गंभीर हालत में रामदेव का इलाज कराया गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने घायल का मेडिकल कराते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...