लखीसराय, जुलाई 6 -- सूर्यगढ़ा। नगर परिषद के वार्ड संख्या 19 और 20 के साहनी टोला तथा मध्य टोला में विभिन्न समस्या से वार्ड वासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अब तक पानी निकासी की उत्तम व्यवस्था नहीं हो सकी है। पंचायती राज व्यवस्था के छोटे नाले बने हुए हैं और पुराने पड़ गए हैं। कहीं- कहीं ये टूट रहे हैं। ये नाले छोटे हैं और पानी की निकास आधे अधूरे ढ़ंग से की होती है। 20 नंबर वार्ड के सहनी टोला में पूरे जगदीशपुर और जकड़पुरा क्षेत्रों का गंदा पानी बहता है। इस नाले का निर्माण नहीं किया गया है। मिट्टी के होने के कारण जंगल झाड़ बन गए हैं। सफाई कर्मी केवल सड़क पर झाड़ू लगाकर चले जाते हैं, मगर इस नाले के पास की गंदगी की सफाई नहीं करते हैं। इस नाले के निर्माण की आवश्यकता पंचायती राज व्यवस्था से ही है,मगर नगर परिषद के गठन के चार वर्षों के बाद...