मुजफ्फर नगर, जून 19 -- मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात में एक घर में पुत्रवधू ने सास और ननद को नशीली पदार्थ खिलाकर अपने प्रेमी को बुलाया लिया। पुलिस ने प्रेमी युवक को हिरासत में ले लिया है जबकि सास और ननद को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा सादात निवासी जमील कस्सार ने बताया कि राज मिस्त्री का कार्य करता है। तीन दिन पूर्व उसका बेटा ज़ीशान रोजगार के लिए दुबई गया है। बुधवार को वह क्षेत्र के गांव गादला अपनी ससुराल में आयोजित शादी में गया हुआ था। इसी बीच घर में पत्नी वसीला पुत्री इकरा ,पुत्रवधु शबनम घर में थी।आधी रात को भतीजा ताहिर कस्सार जो किराए पर कार चलाने का काम करता है। आधी रात को घर लौटा तो देखा कि घर के बाहर दीवार के नीचे एक संदिग्ध बाइक खड़ी देखी व वहां जूते पड़े देखे तो उसे द...