इंदौर, जून 10 -- इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस ने उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी और चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच सोनम से जुड़े कई खुलासे लगातार सामने आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान ऐसी कई बातें पता चलीं जिनसे यह शक गहराता चला गया राजा रघुवंशी के मर्डर में कहीं ना कहीं उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की भूमिका संदिग्ध रही है। पुलिस ने बताया कि राजा और सोनम के लापता होने से पहले का सोनम का एक ऑडियो क्लिप सामने आया था, जिसमें वह अपनी सास उमा रघुवंशी से बात करती सुनाई दे रही थी। इसी दौरान उसने अपनी सास से एक बड़ा झूठ बोला था, जिसका खुलासा जांच के दौरान हो गया। इस बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के एसपी विवेक सायम ने कहा कि अपनी सास से उस आखिर...