बांका, जून 11 -- बिहार के बांका जिले में चान्दन थाना क्षेत्र के बिहायी गांव में मंगलवार की रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। पारिवारिक विवाद से आहत होकर गांव निवासी चन्दन यादव की पत्नी ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी। इस हृदयविदारक घटना में तीनों की डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात सास-बहू के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ। बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी और तनाव से परेशान होकर महिला ने देर रात अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर गांव के ही समीप स्थित एक कुएं में छलांग लगा दी। जब तक किसी को इस बात की भनक लगती, तब तक काफी देर हो चुकी थी। यह भी पढ़ें- युवती का गला और हाथ काटकर मार डाला, जलती चिता से शव ले गई पुलिस; बिहार में कांड बुधवार की सुबह ग्रामीणों को घटना की जा...