अल्मोड़ा, नवम्बर 20 -- अल्मोड़ा। जिले के एक गांव में नवजात बच्चे के असली पिता को लेकर एक परिवार में विवाद पैदा हो गया। इसको लेकर सास, बहु और बहु का कथित प्रेमी जागेश्वर धाम पहुंच गया। इस दौरान सास और बहु में विवाद बढ़ गया। मामला बिगड़ा तो पुजारियों को बीच-बचाव करना पड़ा। बमुश्किल परिवार को मंदिर से बाहर भेजा जा सका। जागेश्वर धाम स्थिति महा मृत्युंजय मंदिर में लोगों की अटूट आस्था है। अक्सर लोग यहां न्याय की गुहार लगाने आते हैं। मान्यता है कि आरोपी को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए यहां जल पीना पड़ता है। इसी मान्यता के तहत मंगलवार को जागेश्वर धाम में एक परिवार पहुंचा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक परिवार जिले के एक गांव निवासी है। एक महिला की करीब तीन साल पूर्व शादी हुई थी। कुछ समय पूर्व पारिवारिक विवाद में महिला ने अपने ही पति के खिलाफ ...