इंदौर, जून 11 -- 'मम्मी, मेरा उपवास है..' सोनम रघुवंशी ने अपनी सास को फोन पर कहा, लेकिन सच कुछ और ही था। मेघालय के शिपारा होम स्टे में 23 मई को सोनम ने जमकर खाना खाया। हैरान कर देने वाली यह थी कि इस दौरान सोनम के पति राजा रघुवंशी उनके साथ नहीं थे। ये खुलासा मेघालय पुलिस की एसआईटी जांच का हिस्सा है, जो सोनम के पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में परत-दर-परत सच्चाई को उजागर कर रही है।उपवास का दावा और होटल का खाना 23 मई को सोनम ने अपनी सास उमा रघुवंशी को फोन पर बताया कि वह अपने पति की हेल्थ के लिए उपवास कर रही है। यह बात सुनकर सास को शायद राहत मिली होगी, लेकिन पुलिस को यह कॉल एक अहम सुराग बन गया। एसआईटी ने जब शिपारा होम स्टे के संचालक से पूछताछ की, तो पता चला कि उसी दिन सोनम ने वहां जमकर खाना खाया था। यह खुलासा सोनम के उपवास के दावे को झूठ...