नई दिल्ली, अगस्त 26 -- त्रिपुरा के गोमती जिले में भीड़ ने एक महिला को ना सिर्फ पीटा, बल्कि उसके साथ बेहद अमानवीय व्यवहार भी किया। पड़ोस की महिलाओं ने उसका सिर नाले में डुबोया। फिर उसके बाल भी काट दिए। इस दौरान महिला चीखती रही लेकिन किसी ने उसकी गुहार नहीं सुनी। लेकिन इन सब की वजह क्या थी? भीड़ ने महिला को इतनी बेरहमी से इसीलिए मारा क्योंकि महिला का अपनी सास से झगड़ा हो गया था। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक मामला गोमती के उदयपुर इलाके का है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो में महिला के हाथ पीछे बंधे हुए और सिर नाले में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं महिला के बाल को काटते वक्त उसकी चीखें भी सुनाई दे रही हैं। आस-पास के लोग घटना को कैमरे पर रिकॉर्ड करते नजर आ रहे हैं।इलाके की महिलाओं ने किया हमला पीड़िता ने ...